नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारत में यामाहा (Yamaha) ने अपनी नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल XSR155 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए है, जो पुराने जमाने का क्लासिक लुक चाहते हैं, लेकिन परफॉर्मेंस पूरी तरह मॉडर्न हो। यामाहा नई XSR155 की कीमत 1,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये बाइक कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को लॉन्च होगी मारुति ई-विटारा, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगीरेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी यामाहा (Yamaha) XSR155 का डिजाइन क्लासिक राइडिंग का एहसास देता है। इसमें राउंड LED हेडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और फ्लैट सिंगल-पीस सीट दी गई है। ये तीनों एलिमेंट्स मिलकर बाइक को एक कैफे रेसर और स्क्रैम्बलर लुक देते हैं। इसमें मिलने वाले LCD डिजिटल कंसोल, गोल टेललैंप और फ...