नई दिल्ली, जनवरी 13 -- इटरनल के शेयरों में आज 13 जनवरी को 4 प्रतिशत से अधिक की छलांग लग गई। कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े। ऐसा कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न और एमएससीआई वेटेज बढ़ने की उम्मीद के बाद हुआ, जिसमें शेयर के लिए विदेशी निवेश की उपलब्ध सीमा (फॉरेन हेडरूम) बढ़ी हुई दिखी।एमएससीआई वेटेज बढ़ने की उम्मीद इससे शेयर के एमएससीआई सूचकांक में वजन (वेटेज) बढ़ने की आशाएं जगी हैं। इसी उम्मीद के चलते मंगलवार की शुरुआती ट्रेडिंग में यह शेयर लगभग एक महीने के उच्चस्तर 297.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।विदेशी निवेश सीमा में बढ़ोतरी चालूवित्तीय वर्ष 2026 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत तक के इटरनल के नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, कंपनी की विदेशी निवेश की उपलब्ध सीमा अब 25 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। एक विश्लेषक रि...