नई दिल्ली, मई 14 -- ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने 14 मई की सुबह घोषणा की कि मुरुगप्पा ग्रुप की कोरोमंडल इंटरनेशनल और फैशन-ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी नाइका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स को MSCI इंडिया इंडेक्स (MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा) में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव मई 2025 के अंत तक लागू होगा। इस इंडेक्स से किसी कंपनी को हटाया नहीं गया है। हालांकि, पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स को MSCI इंडेक्स में जगह नहीं मिली। पिछले साल मई में इसे इंडेक्स से हटाए जाने के बाद विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि यह वापस आ सकती है।छोटी कंपनियों के इंडेक्स में भी बदलाव MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 नई कंपनियां जोड़ी गई हैं, जबकि 21 को हटा दिया गया है। इसमें गोदरेज एग्रोवेट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, प्रीमियर...