नई दिल्ली, जुलाई 23 -- आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि पलक झपकते ही बड़े से बड़े रोग का कारण और उसके इलाज का पता लग जाता है। हालांकि इस सुविधा के साथ कुछ सावधानियां और खतरे भी जुड़े हुए होते हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जहां एक 61 साल के व्यक्ति की MRI मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअल, वह व्यक्ति गलती से MRI मशीन वाले कमरे में मेटल की एक भारी चेन पहनकर चला गया था। मशीन के मजबूत चुंबक ने चेन को खींच लिया, जिससे वह आदमी मशीन से टकरा गया। जिसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बारे में पढ़कर यकीनन आपके मन को भी एक सवाल परेशान कर रहा होगा कि आखिर MRI स्कैनिंग के दौरान कोई ज्वेलरी या धातु पहनने की मनाही क्यों होती है। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।क्या होती है MRI स्कैनिंग मेग्नेटिक रेजोन...