नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 35 घंटे के अंदर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के अलग-अलग विभागों में 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस बार कुल 197 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया। चलिए आपको टॉप-10 टॉपर्स के बारे में बताते हैं। टॉपर्स लिस्ट नाम-अनुक्रमांक 1. अजीत कुमार मिश्रा- 100373 2. भुवनेश चौहान- 104097 3. यशपाल स्वर्णकार- 100546 4. अभिषेक जैन- 100851 5. अनुराग गुर्जर -100153 6. प्रिया अग्रवाल- 100077 7. अर्पिता राय- 100208 8. सूरज सिंह- 100341 9. कल्पेश सिंघई- 104541 10. अदिति जैन- 100292 इस साल के रिजल्ट में महिला उम्मीदवारों ने, खासकर पुलिस सर्विस में, शानदार प्रदर्शन किया है। डिप्टी सुपरि...