नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- MPPSC PCS Result 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। श्योपुर के देवांशु शिवहरे ने एमपी पीसीएस 2024 में डिप्टी कलेक्टर पद पर टॉप किया है जिन्होंने 953 अंक प्राप्त किए। टॉपरों की लिस्ट में टॉप 13 में 5 महिलाएं हैं। दूसरे स्थान पर सागर जिले के ऋषभ अवस्थी रहे, जिन्हें 945 अंक मिले। वहीं तीसरे स्थान पर अंकित ने 942 अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर शुभम (913 अंक) रहे। परीक्षा में कुल अंक 1685 निर्धारित किए गए थे। आयोग की तरफ से अभी सिर्फ 87 प्रतिशत पदों का परिणाम जारी किया गया है। 13 प्रतिशत पद अभी होल्ड पर रखे हैं। कुल 110 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन फिलहाल 96 पदों पर ही चयनित उम्मीदवारों क...