नई दिल्ली, मार्च 4 -- MP Librarian Bharti 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए 26 मार्च 2025 (दोपहर 12 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 80 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए 80 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी, जिसमें 21 पद जनरल, 13 पद एससी, 16 पद एसटी, 22 पद ओबीसी और 8 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।योग्यता- 1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट...