नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- MPPSC Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है और इस बार सफलता की कहानी खुद एक सरकारी अधिकारी ने लिखी है। पन्ना जिले के रहने वाले अजीत मिश्रा ने MPPSC 2023 की परीक्षा में टॉप करके पहला स्थान हासिल किया है। अजीत मिश्रा की यह जीत इसलिए और भी खास है, क्योंकि वह पहले से ही मध्य प्रदेश सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे। अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर उन्होंने नायब तहसीलदार के पद पर काम करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।नायब तहसीलदार से बने प्रदेश के टॉपर अजीत मिश्रा मूल रूप से पन्ना जिले के रहने वाले हैं। वे बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं, उनके पिता एक किसान हैं और माताजी एक गृहणी हैं। अजीत ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा में लगातार प्रया...