नई दिल्ली, फरवरी 14 -- MPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 27 फरवरी से https://mppsc.mp.gov.in या www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 है। उम्मीदवार संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और यूजीसी/स्लेट (SLET)/सेट (SET) पास होना चाहिए। पदों का ब्योकंप्यूटर एप्लीकेशन 07 बॉटनी 190 केमिस्ट्री 199 मैथिमेटिक्स 177 फिजिक्स 186 ज्यूलॉजी 187 हिन्दी 113 पॉलिटिकल साइंस 124 इकोनॉमिक्स 130 इंग्लिश 96 हिस्ट्री 97 कॉमर्स 111 कंप्यूटर साइंस 87 सोशियोलॉजी 92 जियोग्राफी 96 उर्दू 03 स्टेटिस्टिक्स 08 जियोलॉजी 15 संस्कृत प्राचार्य 02 म्यूजिक 02 संस्कृत लिट्रेचर 03 संस्कृत व्याकरण 01 ...