नई दिल्ली, अगस्त 30 -- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश से बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा निकाली गई ग्रुप-5 भर्ती 2025 के लिए आज यानी 30 अगस्त 2025 आवेदन करने का आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार देर किए बिना आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कितने पदों पर होगी भर्ती? इस भर्ती अभियान के तहत कुल 752 पदों को भरा जाएगा। पदों का बंटवारा इस प्रकार है:फिजियोथेरेपिस्ट - 41 पदकाउंसलर - 100 पदफार्मासिस्ट ग्रेड-2 - 313 पदऑप्थैल्मिक असिस्टेंट - 100 पदOT टेक्नीशियन (पैरामेडिकल कैडर) - 288 पदक्या है योग्यता उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए (UR और EWS श्रेणी के लिए)। वहीं महिला उम्मीदवारों और OBC, ST, SC और PH कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल...