नई दिल्ली, मार्च 1 -- MPESB MP Constable Bharti : मध्य प्रदेश में निकली एक्साइज कांस्टेबल के 253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज 1 मार्च अंतिम तिथि है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से इस भर्ती के आवेदन 15 फरवरी से शुरू किए गए थे। रिक्तियों में 72 पद अनारक्षित हैं। 26 पद ईडब्ल्यूएस, 75 पद ओबीसी, 36 पद एससी और 44 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in या esb.mponline.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकता है। आवेदन पत्र में संशोधन 8 मार्च तक कर सकते हैं। एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 5 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 4.3...