नई दिल्ली, जनवरी 28 -- MPESB ITI Training Officer Recruitment 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तकनीकी युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने राज्य के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत ITI ट्रेनिंग ऑफिसर (TO) के कुल 1120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो 17 जनवरी 2026 से खुल चुकी है और अब यह अपने अंतिम चरण में है।महत्वपूर्ण तारीखें और आवेदन शुल्क आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार केवल 31 जनवरी 2026 तक ही अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं: आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026 सुधार की विंडो: 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक परीक्षा की तारीख: 27 फरवरी 2026 से शुरू (दो शिफ...