नई दिल्ली, मई 5 -- MP Weather Update 6 May: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। एमपी में तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में जमकर बरसात होगी होगी। मौसम विभाग की ओर से बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे बस लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान वह सतर्क रहें। किसी भी आपदा होने पर तुरंत ही आपदा कंट्रोल रूम को फोन करें ताकि राहत व बचाव कार्य शुरू किया सके। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है। एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। लेकिन मई महीने के पहले हफ्ते में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने के बाद प्रदेशभर में ...