नई दिल्ली, मई 10 -- MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी में तीन दर्जन से अधिक शहरों में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मो पर आ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो राजधानी भोपाल सहित टीकमगढ़, विदिशा, बालाघाट, नर्मदापुरम, रीवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, पन्ना,बैतूल, आदि शहरो में बारिश के साथ ही गरज-चमक और आंधी चल सकती है। मध्य प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा जिसके लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में भी कमी आएगी।एमपी का 10 मई...