भोपाल, मई 14 -- MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। चिलचिलाती गर्मी के बीच 15 मई से मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी के कई जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की बात मानें तो बारिश होने के बाद भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, सतना सहित कई शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी। दूसरी ओर, मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश के...