नई दिल्ली, मई 25 -- मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी में मॉनूसन के दस्तक देने से पहले जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की बात मानें तो 25 मई से एमपी की राजधानी भोपाल सहित करीब-करीब तीन दर्जन शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी की ओर से आंधी और ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक करीब-करीब तीन दर्जन शहरों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एमपी के कई शहरों में नदियों के किनारे पर रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्री-मॉनसून की बरसात के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश में एक मौसम एक्टिन होने से झमाझम बारिश होगी। बारिश होने क...