नई दिल्ली, मई 27 -- MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 27 मई से कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, नीमच, खरगोन, मंदसौर आदि में बारिश के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, जलबपुर, शहडोल आदि शहरों में पिछले दिनों की बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश के ऊपर स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश् हो रही है। बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिल रही है। मौसम विभ...