भोपाल, मई 26 -- Mp Weather Nautapa 2025: मध्य प्रदेश के कई शहरों में मई महीने के आखिरी हफ्ते में लोगों को तपती और उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिल रही है। एमपी के कई जिलों में नौतपा का असर देखने को मिल रहा है। एमपी के तीन दर्जन जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 27 मई से इंदौर, सिवनी, जबलपुर आदि जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसी के साथ ही तेज हवाएं चलने और आंधी पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में मई के आखिरी हफ्ते में लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।चिलचिलाती धूप के बीच लोगों का मई महीने में बारिश के साथ सामना हो रहा है। बरसात के बाद भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।...