भोपाल, अप्रैल 15 -- MP Weather 16 April: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। मोसम विभाग की ओर से करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुामन की बात मानें तो डिंडौरी,सिवनी,अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा जिलों में बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन, इसी के साथ ही मौसम विभाग ने गर्मी पर भी अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, 16 अप्रैल से मौसम फिर करवट लेगा। एमपी के कई जिलों में हीट वेव का लोगों को सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित चंबल, नर्मदापुरम, रतलाम, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन आदि जिलों में लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिन और रात के तापमान में भी इजाफा होगा, जिससे लोगों को गर्मी काफी सताएगी। प्रदे...