नई दिल्ली, मार्च 15 -- MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई जिलों में होली के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। एमपी के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मार्च महीने में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है, जबकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दिनों में एमपी के कई जिलों में तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। एमपी के कई जिलों में तापमान में इजाफा होने लगा है। मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और तापमान में इजाफे की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में 20 मार्...