नई दिल्ली, मई 4 -- मध्य प्रदेश का मौमस धीरे-धीरे जानलेवा साबित हो रहा है। मई महीने के पहले हफ्ते में बारिश के बाद एक ओर जहां लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है तो दूसरी ओर लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खराब मौसम की वजह से एक पेड़ गिर गया जिसकी वजह से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौमस विभाग की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल समेत 3 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में 7 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। ग्वालियर, भोपाल, रीवा, रायसेन, छतरपुर,शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर, खरगोन, सतना, डिंडौरी, उज्जैन आदि शहरों में बारिश से लोगों को काफी राहत मिलेग...