नई दिल्ली, मई 11 -- MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से मई महीने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। संवेदनशील इलाकों से लेकर नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि वह बारिश के दौरान या फिर नदी का जलस्तर बढ़ने पर सतर्क रहें। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित चंबकल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा आदि इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, आंधी के साथ-साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, गर्मी से राहत कुछ दिनों के लिए नहीं मिलेगी। पूर्वानुम...