नई दिल्ली, मई 31 -- MP Weather: मध्य प्रदेश के कई विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी के करीब-करीब दो दर्जन जिलों में बारिश क दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है। एमपी की राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, रीवा, नमर्दापुरम, जबलपुर, चंबल, शहडोल आदि इलाकों में 1 जून को बारिश होने की संभावना है। जबकि, मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को खराब मौसम और तेज बारिश के दौरान सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौतपा का अ...