भोपाल, अप्रैल 29 -- MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का सितम खत्म होने वाला है। लोगों को जल्द ही तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जा गई है। एमपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद बारिश का पूर्वानुमान है। मध्य प्रदेश के करीब-करीब एक दर्जन जिलों में बारिश होने की संभवना है। बारिश होने की स्थिति पर कई शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी भी आ सकती है। मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश से लोगों का तपती गर्मी से काफी राहत मिल सकती है। जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल, ग्लवालियर, उज्जैन, चंबल, आदि शहरों में गर्मी का सितम जारी रहेगा। इन शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहने की उम्मीद है। आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में इजाफा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो जबलपुर, ...