नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी में शहडोल, रीवा, सतना,सिंगरौली, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली सहित करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश होने की स्थिति पर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे होने पर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। जबकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अप्रैल से एमपी की राजधानी भोपाल, मंदसौर, उज्जैन, रतलामउ, नीमच, इंदौर आदि शहरों में लोगों को तेज धूप और तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट की बात मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मध्...