नई दिल्ली, जून 20 -- MP SI Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा की ओर से परिवहन विभाग में निकाली गई व्हीकल ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 20 जून 2025 से शुरू होंगे। कुल वैकेंसी 35 हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 है।योग्यता - ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय में उपाधि अथवा किसी भी विषय में स्नातक उपाधि के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय मे डिप्लोमा। - मोटर साइकिल/मोटर/भारी मालयान/भारी यात्रीयान चलाने का ड्रायविंग लायसेंस होना आवश्यक है। - केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है। - अभ्यर्थी का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। - सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यार्थी की ऊच...