नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- MP SET 2025 Exam Postponed: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 की तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली एमपी सेट परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इस फैसले के बाद उन अभ्यर्थियों में हलचल बढ़ गई है जो पिछले काफी समय से इस परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे।क्यों स्थगित की गई परीक्षा? जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने यह कदम कुछ प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते उठाया है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अपरिहार्य कारणों की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, आयोग ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे कौन से विशिष्ट कारण...