नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- MP SET 2025 Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने कहा है कि एमपी सेट परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होगी। हालांकि आयोग ने परीक्षा की सटीक तारीख अभी जारी नहीं की है। एमपी सेट का आयोजन 31 विषयों में होगा। इन विषयों का सिलेबस यूजीसी नेट (UGC NET ) व यूजीसी सीएसआईआर नेट (UGC CSIR NET) की परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार ही होगा। एमपीपीएससी ने कहा है कि सेट परीक्षा 2025 का विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।इन 31 विषयों में होगी एमपीपीएससी सेट परीक्षा रसायन विज्ञान वाणिज्य संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग अपराधशास्त्र रक्षा और रणनीतिक अध्ययन पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान अर्थशास्त्र अ...