नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- MP SET 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन 20 नवंबर 2025 तक चलेंगे। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी www.mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एमपीपीएससी 11 जनवरी 2026 रविवार को एमपी सेट परीक्षा का आयोजन करेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मध्य प्रदेश सेट परीक्षा आयोजित कर रहा है।क्या है योग्यता राज्य पात्रता परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होनी आवश्...