नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- MP SET 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2025 की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब बिना किसी लेट फीस के 27 नवंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले लास्ट डेट 20 नवंबर थी। त्रुटि सुधार 29 नवंबर तक किया जा सकेगा। लेट फीस (फर्स्ट फेज) 3000 रुपये देकर 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आवेदन किया जा सकेगा। ये डेडलाइन भी मिस हो जाती है तो लेट फीस (फर्स्ट फेज) 25000 रुपये देकर 1 दिसंबर से परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले तक आवेदन किया जा सकेगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी www.mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एमपीपीएससी 11 जनवरी 2026 रविवार को एमपी सेट परीक्षा का आयोजन करेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) रा...