नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- MP Police Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल भर्ती निकालने के बाद एक और बंपर भर्ती निकाल दी है। एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस मुख्यालय गृह विभाग के तहत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है। एमपी पुलिस एएसआई, सूबेदार, स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। 3 अक्तूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। इन पदों के लिए 8 साल बाद भर्ती आई है। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में आयोजित होगी।पदों और वैकेंसी सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनोग्राफर , सामान्य शाखा- 90 पद सूबेदार अन...