नई दिल्ली, जुलाई 20 -- मध्यप्रदेश में कृषि से जुड़ी उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने 24 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अब esb.mp.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। PAT परीक्षा 2025 का आयोजन 26 जुलाई से किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री और बी.टेक एग्रीकल्चर जैसे कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। PAT 2025 में वही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने 10+2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या एग्रीकल्चर ग्रुप सब्जेक्ट्स के साथ पास की हो। खास बात यह है कि इस परीक्षा के...