नई दिल्ली, अगस्त 4 -- MP NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 और मॉप-अप राउंड के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों से एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड या मोप-अप राउंड में सीट अपग्रेडेशन के लिए एफिडेविट जमा करने को कहा है। एफिडेविट में यह लिखा होना चाहिए कि यदि अभ्यर्थी अपग्रेड नहीं होता है, तो उसे ग्रामीण सेवा और सीट छोड़ने का बांड पूरा करना होगा। अभ्यर्थियों को 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट जमा करना होगा। डीएमई ने नोटिस में कहा है कि "मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग नीट यूजी 2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पहले राउंड के माध्यम से एडमिट...