नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- MP NEET UG 2025: निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME), मध्य प्रदेश की ओर से एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन के लिए एमपी नीट यूजी काउंसलिंग माॅप-अप राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को अभी तक आयोजित काउंसलिंग राउंड में सीट आवंटित नहीं हुई है या वे अपनी आवंटित सीट को अपग्रेड करना चाहते हैं तो वे माॅप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा नए अभ्यर्थी भी माॅप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाना होगा।मध्य प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2025 माॅप-अप राउंड शेड्यूल- 1. फ्रेश रजिस्ट्रेशन (नए अभ्यर्थियों के लिए)- 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 2. रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट एवं योग अभ्यर्थियों की लिस्ट- 7 अक्टूबर 2025 3. खाली सीटों की जानकरी- 4. चाॅइस फिल...