नई दिल्ली, फरवरी 24 -- MP Mahila Supervisor Admit Card 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 660 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। एमपीईएसबी द्वारा अब परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2025 को किया जाएगा। पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी को होने वाला था। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, अगर किसी उम्मीदवार ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वे अभी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल 25 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को दोबारा 21 से 25 फरवरी 2025 तक के लिए ओपन किया गया था। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड को परीक्षा से कुछ दिन पहले...