भोपाल, मई 15 -- मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से 4 जुलाई तक चलेगी। यह प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। इसमें दो केंद्रीकृत और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) चरण शामिल हैं। विभाग ने एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी ई-प्रवेश प्रकिया ब्रोशर का विमोचन किया। इसके अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई 2025 से प्रारम्भ होगी तथा 4 जुलाई तक संचालित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया में तीन चरण होंगे जिसमें दो केंद्रीकृत चरण तथा एक सीएलसी चरण होगा। इस सत्र से ई-प्रवेश मोबाइल एप विकसित किया गया है जिसमें विद्यार्थी को पंजीयन में आसा...