नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- MP Board Result 2025 Class 10 12, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाला लॉग इन करना होगा। जानिए जानें पिछले साल के 10वीं, 12वीं के टॉपर्स कौन थे?MP Board 10th Topper List: पिछले साल एमपी बोर्ड के 10वीं टॉपर्स के नामअनुष्का अग्रवाल - 495 अंक (रैंक -1) 2. रेखा रेबारी - 493 अंक (रैंक -2) 3. इश्मिता तोमर - 493 अंक (रैंक -2) 4. स्...