नई दिल्ली, जून 20 -- MP Board 5th 8th Result 2025 : मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न री एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र के वेबपोर्टल https://www.rskmp.in/result.aspx पर रोल नम्बर डालकर कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकते हैं। एमपी 5वीं 8वीं बोर्ड री एग्जाम का आयोजन बीते 2 से 9 जून के बीच किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 86 हजार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के एक लाख 24 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। एमपी 5वीं 8वीं री एग्जाम की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बना...