नई दिल्ली, मई 6 -- MPBSE MP Board 12th Result : एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस वर्ष 74.48 फीसदी रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट शीट में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी टॉपर सतना की प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं।टॅापर्स लिस्ट- 1 प्रियल द्विवेदी- 98.4 प्रतिशत, 492 अंक 2 रिमझिम करोठिया 98.2 प्रतिशत 491 ग्वालियर 3 हर्ष पांडे 98.0 प्रतिशत 490 अंक

हिंदी हिन्दु...