इंदौर, सितम्बर 11 -- दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। उसने मध्य प्रदेश से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका आईएसआईएस से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। पुलिस उसे अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। कामरान कुरैशी नाम के इस आतंकी के ISIS से तार जुड़े होने की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकी को गिरफ्तार कर पाने अपने साथ ले जाने की बात सामने आई है। ब्यावरा सिटी पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम बुधवार को ब्यावरा में एक सर्च ऑपरेशन करने आई थी। टीम शहीद कॉलोनी में रहने वाले कामरान कुरैशी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कामरान के परिजन की वेल्डिंग की दुकान है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट से जुड़ा ...