भोपाल, अगस्त 12 -- मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस साल राज्य में जमकर मॉनसून बरस रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में 4 से 5 इंच तक पानी बरस सकता है। जानिए मध्यप्रदेश में आज कहां कैसा मौसम रहेगा।इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल और अनूपपुर जैसे जिलों में गरजदार बादल मंडरा रहे हैं। विभाग का अनुमान है कि इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में 115 मिमी (करीब 4.5 इंच) तक वर्षा हो सकती है, जो नदियों को उफान पर ला सकती है और कमजोर...