भोपाल, सितम्बर 11 -- मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, आज 11 सितंबर 2025 को राज्य में मॉनसून अपनी पूरी रंगत दिखा रहा है। आज राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस साल का मॉनसून मध्य प्रदेश में सामान्य से थोड़ा ज्यादा सक्रिय रहा है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।10 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' आईएमडी ने राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज जिन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये इलाके मॉनसून की नमी से भरे सिस्टम से प्रभावित हो रहे ...