भोपाल, अगस्त 6 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत दिखाई है। आज राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, जिसने मौसम को सुहाना बना दिया है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने कई जिलों में राहत के साथ-साथ चुनौतियां भी पेश की हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खास तौर पर सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, और पन्ना जिलों में 8 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अ...