भोपाल, सितम्बर 1 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण बारिश का यह दौर आज अपने चरम पर रहेगा। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने मुरैना और श्योपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अति भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 115.6 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और यातायात बाधित होने का खतरा है। तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।25 जिलों में येलो अलर्ट प्रदेश के 25 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम...