भोपाल, अगस्त 2 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर अपनी रंगत दिखाई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है, तो कहीं रिमझिम फुहारें दिन को सुहाना बनाएंगी। नदियां उफान पर हैं और कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।अभी थमने का नाम नहीं ले रहा मॉनसून मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मॉनसून इस साल पूरी ताकत के साथ सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मॉनसून ट्रफ लाइन और लो प्रेशर एरिया बारिश को और तीव्र कर रहा है। इस सीजन में अब तक प्रदेश में औसत से 59% ज्यादा बारिश हो चुकी है और ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर जैसे कई जिले अपने बारिश के कोटे को पार कर चुके हैं। हालांकि कल तक मौसम का सिस्टम...