भोपाल, अगस्त 28 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 28 अगस्त 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक का माहौल रहेगा। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ी है, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।आज इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने आज खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में साढ़े सात इंच तक बारिश होने की संभावना है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। खासकर बैतूल और छिं...