भोपाल, सितम्बर 9 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, आज 9 सितंबर 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।आज कैसा रहेगा मौसम? आज मध्यप्रदेश में मौसम मिला-जुला रहेगा। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि चार मौसम सिस्टम के सक्रिय होने से पूर्वी मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में हल्की फुहारें मौसम को सुहाना बनाएंगी, लेकिन उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद कम है। तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डि...