इंदौर, फरवरी 6 -- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ यहां के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। ये वहीं छात्र हैं जो 2023 में हुई प्री परीक्षा में पास हो गए हैं और अब इन्हें मुख्य परीक्षा देनी है। लेकिन इसके लिए केवल 45 दिनों का समय ही दिया गया है। छात्र इसी बात से नाराज है। परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय देने की मांग करते हुए एमपी लोक सेवा आयोग के मुख्ययालय के बाहर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और भरी ठंड में राज भर धरने पर बैठे रहे। इन सभी छात्रों ने सोमवार दोपहरे से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।  प्रदर्शनकारियों ने MPPSC मुख्यालय के सामने सड़क पर अपना बिस्तर बिछा लिया रात भर भक्ति गीत गाते गए। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आकाश पाठक ने कहा,   राज्य सेवा परीक्षा 2023 (एमपीपीएससी द्वारा आयोजित) के प्री परीक्षा का परिणाम 18...