कोल्हान, अक्टूबर 7 -- मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की कथित मौतों के बाद झारखंड के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। कोल्हान में मंगलवार से ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम दुकानों पर कफ सिरप की जांच शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि बाजार में बिक रही दवाओं की रैंडम जांच की जाएगी। निदेशालय से मार्गदर्शन मिलने के बाद दवाइयों को जांच के लिए भेजा जाएगा और मानकों के अनुरूप न होने पर वापस लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार,कफ सिरप में कुछ कंपोजिशन प्रतिबंधित हैं,जबकि कुछ में केमिकल या साल्ट की मात्रा निर्धारित है। निर्धारित मात्रा से अधिक पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी सिंहभूम के ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने बताया कि कफ सिरप में डेक्ट्रोमेथोर्फन हाईड्रोब्रोमाइड और कोडीन एक साथ होने पर यह प्रतिबंधित है। यदि डेक्ट्रोमेथोर्फन हाईड्रोब्रोम...