भोपाल, जनवरी 12 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने किसानों की हालत और गायों की स्थिति पर राज्य की भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए नसीहत दी और मोहन यादव को 'फर्जी किसान पुत्र' कहा है।आप खेती के मर्म को जीने वाले किसान होते तो... जब वो किसान की बात कर रहे थे, ट्रैक्टर चला रहे थे, अगर आप खेती के मर्म को जीने वाले किसान होते तो आप मोदी गारंटी (2700 रुपये गेहूं के दाम, 3100 धान के और 6000 सोयाबीन के दाम) पूर्ण रूप से देते। आप अगर आपमें किसान की नियति होती तो जिन किसानों ने खाद की लाइन में दम तोड़ दिया, उसे रोकते। यह भी पढ़ें- इंदौर पानी कांड में मौतों का आंकड़ा 21 पहुंचा, कांग्रेस ने निकाला 'जस्टिस मार्च' यह भी पढ़ें- सौतेली मां ने 6 साल की बेटी का किया मर्डर, शरीर पर मिले...